जीतू पटवारी के बयान पर हंगामा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताई कड़ी नाराजगी


भोपाल, 26 अगस्त 2025। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान ने सियासी माहौल गर्मा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पटवारी की तीखी आलोचना करते हुए इसे प्रदेश की महिलाओं का अपमान बताया है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता ने लाड़ली बहनों को शराबी बताकर उनकी गरिमा को ठेस पहुँचाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस टिप्पणी का जवाब जरूर देगी। डॉ. यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मांग की है कि कांग्रेस सार्वजनिक माफी मांगे और पटवारी को पद से हटाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज तीज का पर्व है और ऐसे दिन बहनों को लेकर इस तरह की अपमानजनक बात कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से महिला विरोधी रही है और अब यह एक बार फिर सामने आ गया है।”

गौरतलब है कि हाल ही में एक मीडिया वार्ता में जीतू पटवारी ने दावा किया था कि मध्यप्रदेश की महिलाओं में शराब सेवन का प्रतिशत सबसे अधिक है। उनके इस बयान को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है और इसे कांग्रेस की “छोटी सोच” करार दिया जा रहा है।

डॉ. यादव ने कहा कि कुछ समय पहले भी कांग्रेस नेताओं ने लाड़ली बहनों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी और अब दोबारा यह प्रकरण सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता भी इसका कड़ा जवाब देगी।

Comments