ऐतिहासिक आयोजन बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने GIS को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने की अपील की ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
निवेशकों के लिए विशेष स्वागत व्यवस्था
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि GIS में शामिल होने वाले देश-विदेश के निवेशक विशेष अतिथि होंगे और उनका स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए भोपाल का व्यापक रूप से सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें तालाबों का आकर्षक सजावट, पाल-नौकायन और ई-बैटरी से चलने वाली नौकाओं की व्यवस्था शामिल होगी।
निवेश और औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में बताया गया कि अब तक 31,659 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 18,736 ने भोपाल आने की पुष्टि की है। समिट में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें 10 देशों के राजदूत, 8 उच्चायुक्त, 7 काउंसलेट जनरल और 133 विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत के 300 से अधिक प्रमुख उद्योगपति, एमडी और सीईओ भी इसमें शिरकत करेंगे।
ओडीओपी उत्पादों का विशेष प्रदर्शन
GIS आयोजन परिसर में 'एक जिला-एक उत्पाद' (ODOP) के तहत विभिन्न जिलों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पारंपरिक मिट्टी के बर्तन, टेराकोटा कलाकृतियां और मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध मूर्तिकला का भी विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री को समर्थन
बैठक में भोपाल के सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि GIS भोपाल और मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। मुख्यमंत्री ने भी कहा कि इस आयोजन से राज्य में औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग को GIS के दौरान जल क्रीड़ाओं के आयोजन का निर्देश दिया ताकि निवेशक भोपाल के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कर सकें।
बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment